धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बरेली। समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र में बरेली जनमानस की ओर से धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की गई है।
इस बारे जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली ने बताया वह राष्ट्रपति के माध्यम से मांग करते हैं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पत्र में कहा गया है कि ख्वाजा गरीब नवाज ने भारत के सभी धर्मों के लिए मोहब्बत का संदेश दिया था, लेकिन कुछ लोग उनकी दरगाह पर उंगली उठाकर सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
संभल में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की गई है। साथ ही, वहां के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की भी अपील की गई है। संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 50- 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है।
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर रोक
हैदर अली ने कहा कि जो लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ा कानून
उन्होंने मांग की कि सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाट्सएप पर किसी भी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाले संदेशों पर कड़ा कानून बनाने की मांग की गई है। समाजवादी पार्टी ने इन मुद्दों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की अपील की है, ताकि भारत की गंगा-जमुना तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द को बचाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली, हकीम आहिद,राशिद खान,सैय्यद फैज़,अब्दुल करीम अल्वी,अक्षय मेसी,अमित कुमार बाबरआस्लम,मोहमद युनूस,इश्तियाक सकलैनी, सरताज,आरिफ अल्वी, ज़हीर खान,अश्वनी कुमार,शबाब रज़ा,शकील अहमद, मो० यूनुस, आमीन खां, रचित शर्मा,बबलू खान,शाहरुख,काशिब, खान ,तौसीफ,ताहिर,शफात खान,इकरार,मोहम्मद आलम आदि मौजूद रहे।