उत्तर प्रदेशप्रयागराज

रेलवे कर्मचारियों की संगठन सदस्यता शुल्क या लेवी की कटौती स्वेच्छानुसार की मांग

प्रयागराज १८ दिसंबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

– रेलवे यूनियन की सदस्यता शुल्क / लेवी की कटौती कर्मचारियों के विकल्प के आधार पर उनके वेतन से बन्द करके वर्तमान चुनाव नतीजे के बाद पुनः स्वेच्छा से करने के सम्बन्ध में

वर्तमान में रेलवे ट्रेड यूनियन के मान्यता के चुनाव-2024 हुआ है, जिसमें रेलवे कर्मचारी जो पहले किसी अन्य यूनियन में अपने वेतनखाता से सीधे स्वेच्छा से सदस्यता शुल्क/लेवी आन लाइन दे रहे थे, परन्तु वर्तमान चुनाव के बाद परिदृश्य में काफी कर्मचारी अपनी पसन्द के अनुसार दूसरी यूनियन में वोट देकर उसके सदस्य बन गये हैं,
उनका वर्तमान में कटने वाले सभी आन लाइन सदस्यता शुल्क/लेवी को बन्द करके नये चुनाव-2024 के अनुसार फिर से सदस्यता शुल्क/लेवी सहमति पत्र कर्मचारियों से भरवाकर संगठनों द्वारा जमा करवाया जाए। जिससे कर्मचारी बिना परेशान हुए आसानी से अपना संगठन बदलकर दूसरे संगठन में अपनी सदस्यता कटवा सके या बन्द करवा सके।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे का ध्यानाकर्षण मुख्यालय के पत्र संख्या 961-ई/एनसीआरएमयू-एनसीआरईएस/चेक ऑफ सिस्टम /10 पार्ट-।। दिनाँक 18 जनवरी 2023 जिस पर झांसी मण्डल एवं आगरा मण्डल में स्पष्ट निर्देश प्रशासन द्वारा निकाला गया था
इसलिए झांसी मण्डल एवं आगरा मण्डल की तरह पत्र जारी किया जाना आवश्यक है जिससे कर्मचारी आसानी से सदस्यता शुल्क/लेवी अपनी इच्छानुसार किसी भी संगठन से आसानी से बन्द करवा पायें। एस आर बी के यू को प्रयागराज मण्डल में 5081 वैलिड वोट प्राप्त हुए हैं, काफी समर्थक कर्मचारियों द्वारा संगठन से यह मांग की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button