अयोध्या से उठी माँग मृतक पत्रकार के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता राशि

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंप कर किया मांग
एक ही समय पर जिले के सभी तहसीलों में दिया गया मांग पत्र
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम । सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने की घटना को पत्रकारों ने काला दिन बताया है। घटना से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
वहीं तहसील सोहावल में तहसील अध्यक्ष अशोक मिश्रा, रुदौली में तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, बीकापुर में प्रेम कुमार सोनी, मिल्कीपुर में विनय गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने,परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग की गई है।सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए विरोध जताया गया। जिलाधिकारी की प्रतिनिधि के तौर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री को भेजे जाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपे जाते समय पत्रकार राजेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र चौरसिया,योगेश कुमार सिंह,कृपा शंकर तिवारी,परमजीत कौर,शुभम गुप्ता,प्रमोद शंकर पाण्डेय,अरविंद यादव, बी एम पाण्डेय,परविंदर कौर,चंद्र धर द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी,लव पाण्डेय सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।