कालेज बाउंड्री किनारे अतिक्रमण हटाये जाने की मांग
शोहदों का लगता है जमावड़ा, छात्र छात्रओं को निकलना दुर्लभ हो सकती है अप्रिय घटना——–
निगोहां । लखनऊ –रायबरेली राट्रीय राजमार्ग पर निगोहां कस्बे में स्तिथ एस एन टी इंटर कालेज के गेट व कॉलेज की बाउण्ड्री वाल किनारे क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक लोग दुकाने लगाकर अतिक्रमण फैला रखे है जिससे कलेज जाने वाले छात्र छात्राओ को काफी दिक्कते उठानी पड़ती है जहाँ आये दिन यहाँ छात्रो से छींटाकशी,मारपीट जैसी घटनाये होती रहती है कलेज के प्रर्धनाचार्य व प्रबंधक ने निगोहां पुलिस से मामले की शिकायत कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की निगोहां कस्बे में स्तिथ एस एन टी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सरिता विश्वकर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके कॉलेज के दो परिसर है दोनो परिसर की बाउंड्री वाल के किनारे पान मसाले की गुमटी, रूई की दुकान सहित काफी संख्या में सब्जी बेचने वालों की दुकानें सुबह से ही लग जाती है जिनक द्वारा अतिक्रमण फैला लगा कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उडा रहे है
इन दुकानों पर शोहदों का जमवाड़ा लगता और कॉलेज आने जाने वाली छात्राओ से छींटाकसी होती रहती है। फैले हुए अतिक्रमण की वजह से छात्र छात्राओ को काफी दिक्कते उठानी पड़ती है छात्रो से छींटाकशी, मारपीट जैसी घटनाये होती रहती है। जिसके चलते कोई अप्रिय घटना हो सकती है।