उत्तराखण्डराज्य

विभाग 31 मार्च से पहले पूरी करें योजनाओं की प्रगति – Subodh Uniyal, मंत्री

देहरादून, 15  फरवरी: कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री, जिला योजना समिति, देहरादून सुबोध उनियाल(Subodh Uniyal), की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट परिसर (ऋषिपर्णा) सभागार में जिला योजना एवं 20-सूत्री कार्यक्रम एवं खनिज न्यास की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। जनपद में जिला येाजना में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 78.55 प्रतिशत्, राज्य सैक्टर में 75.42 प्रतिशत् केन्द्र पोषित योजना में 93.79 प्रतिशत्, वाह्य सहायतित 100 प्रतिशत् प्रगति है।
Subodh Uniyal
 मंत्री सुबोध उनियाल(Subodh Uniyal) ने कहा कि जिलायोजना की समीक्षा करते विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए किए कि विभाग 31 मार्च से पूर्व अपनी प्रगति शत प्रतिशत पूर्ण करें, जो विभाग प्रगति शत प्रतिशत नही कर पाएंगे। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम उरेडा जलजीवन मिशन, पीएमजीएसवाई विभागीय अधिकरियों को प्रगति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही खनन न्यास विगत वर्ष स्वीकृत किए गए वचनबद्ध कार्यों को 60 प्रतिशत् दिया गया था तथा 40 प्रतिशत् धनराशि अवमुक्त करने का निर्णय लिया गया। खनन न्यास में 16 करोड़ धनराशि के सापेक्ष वचनबद्ध योजना के अतिरिक्त नये योजनाओं के लिए विशेषकर  शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की प्राथमिकता वाली योजनाओं के 1 करोड़ के प्रस्ताव डीएम के माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि खड़जें आदि के प्रस्ताव शामिल न किए जाएं।
Subodh Uniyal
मंत्री ने जिलाधिकारी के प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत् स्कूलों को स्मार्ट बनाने के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य हेतु हुडको एवं ओएनजीसी के माध्यम से धन का प्रबन्ध करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे इस कार्य से जहां से जनपद के स्कूल जहां स्मार्ट बनेंगे वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा के पठ्न पाठन का स्तर सुधरेगे। उन्होंने प्राजेक्ट उत्कर्ष की सम्पूर्ण जानकारी ली गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के प्राइमरी एवं सैकण्डरी स्कूल को स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। स्कूल की प्रत्येक कक्षा को स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी तक की कक्षाओं के लिए हुडको तथा सैकेंण्डरी के लिए ओएनजीसी फंडिंग कर रही है। शुरूवाती चरण में दुर्गम क्षेत्र चकराता, कालसी एसटी क्षेत्र के स्कूलों को सुविधा में जोड़ा जा रहा है। अगले चरण जनपद के समस्त ब्लॉक स्कूलों को इस योजना से स्मार्ट किया जाएगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रभारी मंत्री(Subodh Uniyal) द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम योजनाओं के क्रियान्वयन  प्रगति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा प्रगति नही बढ रही है वे समय रहते अपना बजट वापस करें ताकि बजट को जरूरतमंद विभाग को प्रेषित की जा सके। साथ ही चेतावनी दी कि जिन विभागों की प्रगति नही होगी अथवा बजट वापस किया जाएगा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button