अवसाद ग्रस्त व्यक्ति ने लगाई गंगा में छलांग, फ्लड कंपनी के जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए डूबते व्यक्ति को बचाया
महाकुंभ नगर १० जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु मेला पुलिस एवं बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा जल व घाटों पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को अचानक एक अवसाद गस्त व्यक्ति पाण्टून पुल नंबर 13 से गंगा नदी में कूद गया , बहाव तेज होने के कारण तेजी से बहने लगा। शोर और कोलाहल सुनकर पाण्टुन पुल नं-13 गंगोली शिवाला के पास ड्यूटी में तैनात बाढ़ राहत दल पीएसी के जवानों द्वारा मौके पर पहुंचकर डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर बचाया गया। उक्त व्यक्ति से परिचय प्राप्त किया गया तो व्यक्ति केवल अपना नाम राजाराम बता सका तत्पश्चात उक्त कर्मियों द्वारा इसकी सूचना महाकुम्भ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई | मौके पर उपस्थित जनमानस के द्वारा पुलिस के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की प्रशंसा की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।