उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संत समागम में महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला
महाकुंभ नगर २१ जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुंभ नगर के सेक्टर 17 में आयोजित अखिल भारतीय संत समागम के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को संत समाज को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ को वैश्विक पहचान दिलाने का श्रेय देते हुए इसे भारतीय संस्कृति और गौरव का प्रतीक बताया।उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को एक अद्वितीय स्वरूप प्रदान किया है। अर्द्ध कुंभ को कुंभ और कुंभ को महाकुंभ में परिवर्तित करना भारत के सांस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर स्थापित करने का प्रयास है।महाकुंभ न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया की मीडिया का केंद्र बन चुका है। यह आयोजन हमारी समृद्ध संस्कृति और अखंड परंपरा का दर्पण है।
उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों और विदेशी आक्रमण कारियों ने हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमारी सांस्कृतिक विरासत और संत समाज के योगदान ने भारत को हमेशा जोड़े रखा। वसुधैव कुटुंबकम् की भावना हमें पूरी दुनिया में विशिष्ट बनाती है। हमें इसी भावना के साथ देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने संत समाज का सम्मान करते हुए उन्हें अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला, पवित्र गंगा जल और विशेष पुस्तिका भेंट की। ये सभी उपहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संत समाज के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए भेजे गए थे। उन्होंने संतों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत समाज हमारे समाज की नींव है।