झोला छाप के इलाज से गई युवक की जान , डिप्टी सीएमओ ने हॉस्पिटल पर जड़ा ताला
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली क्षेत्र के पंचपुर में झोला छाप डॉक्टर नागमणि हॉस्पिटल के नाम से संचालित कर रहे बंगाली एस के सपेरा द्वारा गलत इलाज करने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई बता दे थाना मछरेहटा क्षेत्र के अक्किलपुर के निवासी बालकराम को सियार जानवर ने काट लिया था जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई कई डॉक्टरों को परिजनों द्वारा दिखाया गया मगर कोई राहत नहीं मिली वही विश्वास हॉस्पिटल ले गए जहां पर सक विश्वास ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में दिखाने को कहा मगर उनके परिजन झोलाछाप डॉक्टर एस के सपेरा को दिखाया मृतक बालकराम के परिजनों को ठीक करने की गारंटी देकर 2 दिन तक इलाज किया जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव को मिली डिप्टी सीएमओ डॉ इमरान अली को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया डिप्टी सीएमओ द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया हॉस्पिटल में कोई भी दस्तावेज उपस्थित नहीं मिले और निरीक्षण के दौरान संचालक एस के सपेरा फरार हो गए वही डिप्टी सीएमओ ने निरीक्षण करके हॉस्पिटल पर ताला जड़ दिया और तीन दिनों के अंदर हॉस्पिटल के दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा यदि हॉस्पिटल के दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए तो एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।