– रैन बसेरों आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा
पलवल । उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सर्दी मौसम के दृष्टिगत वीरवार देर रात पलवल शहर में स्थापित विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत भी मुख्य रूप से उनके साथ रहे।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सबसे पहले बस अड्डा पर बने रैने बसेरों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने जाट धर्मशाला में स्थापित रैन बसेरे तथा रेलवे स्टेशन पलवल का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि बढ़ती सर्दी में शहर के सभी रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए कम्बल, गद्दों आदि की पर्याप्त आवश्यक व्यवस्था जारी रहे और कहीं कमी है तो उसे पूरा करें। सर्दी के मौसम में कोई भी आदमी खुले आसमान के नीचे न सोय। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ नजर आए उसे रैन बसेरों में पहुंचाने का सहयोग करें तथा प्रशासन को भी सूचित करें।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी की लेखाकार अंजलि भयाना, डी.टी.ओ नीतू सिंह, समाजसेवी पंकज विरमानी, अजनीत कालरा और कनुज खुराना आदि मौजूद रहे।