उप जिलाधिकारी बीघापुर ने किया मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण
उमेश द्विवेदी संवादाता
*उन्नाव* बारा सगवर थाना क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ धाम माता चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर में आज तीसरे दिन शारदीय नवरात्रि के चलते भक्तों को मां चंद्रिका देवी के दर्शन करने में कोई असुविधा न हो इसको देखते हुए बीघापुर उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह दर्शन कर मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण किया ।
एवं सिद्ध पीठ मां चंद्रिका देवी धाम के दर्शन व पूजन भी किया आज तीसरे दिन मां का चंद्रघंटा देवी का पूजन एवं आराधना की जाती है। उसी परिप्रेक्ष्य में आज मां चंद्रघंटा देवी के स्वरूप का दर्शन एवं पूजन किया एवं मां गंगा को भी प्रणाम किया ।
तथा वहा पर तैनात पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों को एवं दुकानदारो को दिशा निर्देश देते हुए कहा किसी भी दर्शनार्थियों को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो, और साफ सफाई का भी उचित ध्यान रखा जाए तथा महिलाओं के लिए दर्शन के निमित्त अलग लाइन में लगवा कर दर्शन की प्रकिया कराई जाए उचित ध्यान रखा जाए उचित चेंजिंग रूम भी बनाए जाए तथा दर्शन करने आए हुए लोगों को जेब कतरों से सावधान रहने के लिए भी कहा ,दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रसाद में शुद्धता बरती जाए कोई भी गड़बड़ी प्रसाद में न हो।