उत्तर प्रदेशसीतापुर
ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया विकास कार्यों का लोकार्पण
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के मऊ में इंटरलॉकिंग व अलमापुर पुरवा में नवनिर्मित नाला का मंगलवार को ब्लाक प्रमुख रामबक्स रावत ने लोकार्पण किया है।
बताते चलें कि विकास खंड के मऊ में रेलवे पटरी से ढेड़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग व अलमापुर पुरवा में अतरौली मार्ग से गांव के तालाब तक पक्का डीसीपी से बना नवनिर्मित नाला का मंगलवार को सिधौली ब्लाक प्रमुख रामबक्स रावत ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया है। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख का फ़ूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जेई आलोक यादव समाजसेवी अशोक सिंह प्रतिनिधि नरेन्द्र सागर प्रधान अजय भारती रवीन्द्र कुमार तेज़ प्रताप सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।