उत्तर प्रदेशप्रयागराज

देश-विदेश से लोग सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं – देवकीनंदन ठाकुर

महाकुंभ नगर ०७ फरवरी

बीके यादव/ बालजी दैनिक

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि देश-विदेश से लोग सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि सनातन धर्म की रक्षा और समृद्धि के लिए सनातन बोर्ड का गठन किया जाए। हर सनातनी की आवाज़ यह है कि सनातन बोर्ड की स्थापना आवश्यक है। हम सरकार से विनम्र निवेदन करते हैं कि सनातन धर्म के हित में शीघ्र ही सनातन बोर्ड का गठन किया जाए, ताकि हमारी धार्मिक परंपराओं और संस्कृति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

प्रयागराज जो ब्रह्मलोक के मार्ग के रूप में विख्यात है, यहा पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो रहा है, इसके साथ ही,शिव महा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल पुण्यलाभ का माध्यम है, बल्कि प्रत्येक भक्त के जीवन में आस्था और श्रद्धा को नया आयाम भी दे रहा है। ऐसा महापुण्य अवसर सचमुच किसी महान आशीर्वाद से कम नहीं।

शिवरात्रि के दिन, निराहार रहकर जो भक्त बेलपत्र वृक्ष के नीचे पूजा और अर्चना करते हैं, उन्हें अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। यह समय विशेष रूप से शिवभक्ति का होता है, जब समर्पण और श्रद्धा से की गई साधना न केवल आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि दिव्य आशीर्वाद भी प्रदान करती है। हम जहा भी हों, चाहे किसी भी स्थान पर, हमारे मन में भगवान का निवास होना चाहिए। श्रवण, कीर्तन और ध्यान के माध्यम से हम अपने हृदय को शुद्ध करते हैं और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को मजबूत करते हैं। जब हमारा मन भगवान के सानिध्य में रहता है, तब हम हर कार्य में उनके आशीर्वाद का अनुभव करते हैं।

महाकुंभ में पूज्य महाराज दिव्य कथा के माध्यम से हमें धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता का गहरा बोध कराएंगे।11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिवमहापुराण कथा–6 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक शान्ति सेवा शिविर, सेक्टर 17, संगम लोअर मार्ग, नागवासुकी चौराहा (पश्चिमी पटरी), महाकुंभ मेला, प्रयागराज में हो रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button