उत्तर प्रदेशप्रयागराज
महाकुम्भ में बिछड़ों को मिलाने में मददगार बने पीएसी जवान, श्रद्वालुओं ने की सराहना।
महाकुंभ नगर 12 जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
महाकुम्भ-2025 में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु उ0प्र0 पीएसी के जवानों द्वारा जल व घाटों पर निरन्तर भ्रमण करते हुए कड़ी निगरानी की जा रही है। रविवार को दरभंगा बिहार से आये रामशरण नाम के वृद्ध व्यक्ति, जो महाकुंभ अक्षय वट; सरस्वती कूप से वापसी त्रिवेणी मार्ग तिराहे पर मेला क्षेत्र में खो गए थे, जिन्हें मौके पर डियूटी में तैनात एफ दल 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के आरक्षी दीपक सिरनाम यादव, रामकेश व सज्जन सिंह ने उनके परिवारीजनों से सकुशल मिलवाया। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, पूर्वी जोन, डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा पीएसी जवानों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।