भक्तों ने झूम झूम के मनाया बसंत पंचमी महोत्सव
बरेली। श्री हरि मंदिर महिला मंडल ने आज बसंत पंचमी पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया। कार्यकम की शुरुआत महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रवाजलित कर की । सर्वप्रथम महिला मंडल द्वारा श्री गणेश जी की वंदना और मा सरस्वती का आहवान है शारदेय मा ….. गा कर महोत्सव की शुरुआत की गई। उसके बाद भजनों की रसधारा बहनें लगी मां शारदेय तुम्हे आना होगा….,है मा सरस्वती मुझे सातों…..,सरस्वती मा को।दिल से …….,नमस्ते शारदेय देवी……., ॐ सरस्वते नमो नमः…..,माता सरस्वती ही देगी तुम्हें जान…..,मा सरस्वती स्वरों का दो खजाना… आदि आदि भजन गा कर महोत्सव में मा सरस्वती को रिझाया गया। समापन पर सभी महिला मंडल सदस्यों और अन्य भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा जी ने सभी को बसंत पंचमी पर्व की बहुत बहुत बधाई दी।मुख्य रूप से आज के कार्यकम में रेनू छाबड़ा,नीलम साहनी,ममता ओबेरॉय,नीलम लुनियाल,नेहा आनंद,विमल सोंधी,सीमा तनेजा,निशा लकयानी आदि सेवा में शामिल थे