सीता-राम विवाह में उल्लास से झूमे श्रद्धालु, सीता राम से गूंजा रुदापुर धाम
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के विकास खंडइटियाथोक अंतर्गत राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर रुदापुर धाम वासी शुक्रवार को एक अलग रंग में नजर आ रहे थे। शुक्रवार को अगहन शुक्ल पंचमी थी। श्री राम सीता विवाह महोत्सव की वर्षगांठ। इसको याद करने के लिए मां सीता और भगवान राम का विवाह महोत्सव रुदापुर धाम मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राम की भव्य बारात निकाली गई। इस बारात में सजे धजे रथ व बाजे गाजे के साथ रामभक्त नाचते गाते गांव स्थित राम लीला मैदान पहुंचे। जहां बारात का भव्य स्वागत हुआ। देर रात विवाह में ढोल बजे, मंगल गीत गाए गए। फिर सनातन परंपरा के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ। इसके बाद जयकारे से पूरा पंडाल गूंज गया। मंदिर के महंत बल राम दास ने बताया कि श्री सीताराम विवाहोत्सव प्रभु के समीप ले जाने का सशक्त माध्यम है। विवाह उपासना से प्रभु का सामीप्य पाया जा सकता है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत मंदिर सहित मेला परिसर में स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही। इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र पांडेय, प्रशांत पटेल ब्लांक प्रमुख गौरा, बलजीत वर्मा,विनोद तिवारी, रंजीत तिवारी,आनंद दास सहित भारी तादाद में राम भक्त मौजूद रहे।