उत्तर प्रदेश

शतचंडी यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

रिपोर्टर:- विजय बिहारी विश्वकर्मा
दैनिक बालजी न्यूज़

गोंडा जिला संवाददाता विजय बिहारी विश्वकर्मा की रिपोर्ट तरबगंज क्षेत्र दुर्जनपुर घाट के टेढ़ी नदी तट पर समाज में त्यागव रोचक प्रसंगों से श्रोताओं को भाव सद्रावना विकसित करने के उद्दश्य से विभोर कर दिया। कथा प्रवाचक ने कहा नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के गुरु वशिष्ठ से ज्ञान प्राप्त कर रामकथा का आयोजन दुर्जनपूर घाट अल्पकाल में ही भगवान ने सारी विद्याएं स्थित टेढ़ी नदी के तट पर टकटोना के प्राप्त कर और सभी विधाओं में रानीपुर पहाड़ी में चल रहे। यज्ञ निपुण हो गए। प्रभु श्री राम के जीवन का संचालक मठ के संत ओंकार पुरी कृष्णानंद महाराज के मोहित शुक्ला मधुर विश्वकर्मा
संयोजन में वैदिक एक एक पल मयांदित रहा है जिससे वे और मं दर्गा मंदिर के पुजारी बुद्ध सागर गोस्वामी के संयोजक में संपन्न हो रहा है श्रद्धालु यज्ञशाला में पूजन अर्चन के साथ परिक्रमा कर रहे हैं शाम को अयोध्या हनुमानगढ़ी के कथा व्यास पुज्य स्वामी विवेकानंद दास जी के प्रवचन में श्रोता उमड़ रहे हैं। यज्ञाचार्य कृष्णानंद महाराज के संयोजक में वैदिक विधान सुबह शाम दो सत्रों में सत्य चंडी यज्ञ संचालित कर रहे हैं यज्ञ पूजन 1 जनवरी से प्रारंभ होकर पूर्णाहुति 11 फरवरी को भंडारे के साथ संपन्न हो रहा है यज्ञ के अष्टम दिवस के कथा में अयोध्या के मानस मर्मज्ञ पुज्य स्वामी विवेकानंद दास महाराज अपने कथा में भगवान के बाल लीलाओं का रोचक प्रसंग के श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया कथा प्रवचन ने कहा कि गुरु। गुरु बरिष्ठ से यज्ञ प्राप्त कर अल्पकाल में ही भगवान ने सारी विधाएं प्राप्त कर ली और सभी विधाओं में निपुण हो गए प्रभु श्री राम के एक एक पल मर्यादित रहा है जिससे वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए शतचंडी यज्ञ में

जिला संवाददाता विजय बिहारी विश्वकर्मा LIC के वरिष्ठ अभिकर्ता : मानवाधिकार उपाध्यक्ष गोंडा तरबगंज क्षेत्र: संयुक्त व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष,गोंडा

ग्राम प्रधान रक्षा राम तिवारी, पलटन यादव .नान बाबू यादव। (लोक निर्माण विभाग)(P.W.D.)जगन्नाथ यादव, लोक निर्माण विभाग P.W.D. प्रदीप यादव,कालीचरन यादव,राजकरन यादव भारतलाल, बरखु अमन तिवारी परिवार आदि समस्त कार्यकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button