पांचवें दिवस पर राम वनगमन की कथा सुन भक्त हुए मुग्ध

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के रैदासपुर स्थित देवस्थान पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत एवं राम कथा का कथावाचक अशोक सरस ने पांचवें दिवस पर राम वनगमन की कथा पर प्रकाश डाला।
बताते चलें कि रैदासपुर मजरा जयपालपुर स्थित श्री जंगली माता मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक अशोक सरस महराज ने कहा कि भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के वनवास के दौरान यात्रा किए गए मार्ग को दर्शाता है। यह पथ अयोध्या से शुरू होकर श्रीलंका तक फैला है जो हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां भगवान राम के जीवन से जुड़ी कई प्रमुख घटनाओं का साक्षी है। हम सभी को राम जी के चरित्र को अपनाकर चलना चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं। कथा व्यास ने विभिन्न धार्मिक भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कथा आयोजन समिति के एडवोकेट उदय प्रदाप सिंह ने बताया कि पिछले सोमवार से कथा चल रही है आगामी 13 अप्रैल दिन रविवार को विशाल भंडारे के साथ कथा की पूर्ण आहुति होगी। उधर पूर्व प्रधानाचार्य एडवोकेट रामनरेश शुक्ला ने कार्यक्रम में पहुंचकर कथावाचक को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।इस दौरान गांव सहित इलाके के दर्जनों गांवों के तमाम भक्तों ने कथा का रसपान किया।