राधा रमण मंदिर में सात दिवसीय श्रीराम कथा सुन भक्त हुए मन – मुग्ध

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के कुंवरपुर स्टेट स्थित राधा रमण मंदिर पर राज परिवार द्वारा चल रही सात दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव में कथा व्यास आचार्य अरुणाचार्य महराज कहा कि शिव और पार्वती के विवाह के दौरान शिवजी भव्य गण श्रृंगार करने में लग गए। भक्तों जटाओं का मुकुट बनाकर उसे पर सांपों का मौर सजाया गया। शिवजी ने सांपों का ही कुंडल व कंगन पहने, शरीर व विभूति रमाई और वस्त्र की जगह बाघ का खाल लपेटकर बारात लेकर पहुंचे जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। शिवजी को इस रूप में देखने के लिए अनेक देवी देवता पहुंचे थे। शिव बारात में बारातियों का चयन कर लिया गया सभी का नाम आ गया। लेकिन शिवगण श्रृंगी, भृगी, भूत प्रेत सोचने लगे कि उनका तो बारात में जाना संभव नहीं है। शिवजी उनके प्रेम भाव को समझ गए और बोले, जगत में जितने भूत पिशाच आदि हैं सभी को निमंत्रण है, बारात में सब चलेंगे।
आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। विभिन्न भजनों से पंडाल में मौजूद राजपरिवार सहित सैकड़ों भक्तों को मस्ती में झूमा दिया।श्रीराम कथा का समापन आगामी गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ समापन होगी। इस दौरान प्रबंधक राजा शैलेन्द्र सिंह आयोजक राय अलक्षेन्द्र सिंह रेखा सिंह सहित समस्त राज परिवार व ग्रामीण मौजूद रहे।