उत्तर प्रदेश

भारत नेपाल मैत्री महोत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन

एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश,जिला प्रशासन व एम एल के महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भारत नेपाल मैत्री महोत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अपने लोकगीत से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली अंशिका उपाध्याय ने पहला स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय सभागार में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य एम एल के पी जी कॉलेज प्रो0 जे पी पाण्डेय ,महोत्सव संयोजक व संस्कार भारती के प्रदेश पदाधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ,प्रतियोगिता संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व प्रतियोगिता के निर्णायकों ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि भारत-नेपाल का रिश्ता बहुत ही प्रगाढ़ रहा है और ऐसे आयोजनों से एक दूसरे की संस्कृति को जानने का अवसर पर विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। विजयी प्रतिभागियों के नाम उदघोषित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महोत्सव संयोजक दिनेश प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के संयोजक महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के टिप्स दिए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ,डॉ वंदना सिंह व सिद्धार्थ मोहन्ता ने इंटर कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता में संजना चौहान को प्रथम,खुशबू को द्वितीय व आदर्श मिश्र को तृतीय स्थान तथा डिग्री कॉलेज स्तर पर छवि चतुर्वेदी को प्रथम, शगुन पाठक को द्वितीय व कोमल चौरसिया को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक डॉ स्वदेश भट्ट,मणिका मिश्रा व आशीष वर्मा ने देशभक्ति व लोकगीत आधारित थीम पर आयोजित एकल गायन में अंशिका उपाध्याय को प्रथम,सौम्य पाण्डेय को द्वितीय व कलीम को तृतीय स्थान, समूह गायन में एम एल के कॉलेज को प्रथम,बलरामपुर सिटी मांटेसरी को द्वितीय व बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज की प्रतिभागियों को तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं एकल नृत्य में पहला स्थान शिखा पाण्डेय( MLK) को ,दूसरा स्थान आशीष मिश्र(MPP) को व तीसरा स्थान आराध्या (पायनियर)व प्रियांशी गुप्ता(मॉर्डन) को मिला जबकि समूह नृत्य में बलरामपुर मॉर्डन स्कूल को क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा बलरामपुर सिटी मांटेसरी को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। समस्त विजयी प्रतिभागियों को 15 फरवरी को एस एस बी ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अखिलेश श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय व विभिन्न इंटर कॉलेजों के अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button