डीआईजी अमित पाठक का बेहतरीन, इटियाथोक थाने का औचक निरीक्षण,एवं जायजा और दिशा निर्देश

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/बीन्यूज़
तरबगंज तहसील,
इटियाथोक, गोण्डा। डीआईजी अमित पाठक के द्वारा गुरुवार को कोतवाली इटियाथोक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर अपराध हेल्प डेस्क, भोजनालय आदि का जायज लिया। डीआईजी अमित पाठक द्वारा डीजीपी सर्कुलर 19/2022 के अनुरूप कार्यवाही किये जाने व कृत कार्यवाही को निर्देशित प्रारूप में अभिलेखित किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु नियमित पैदल गस्त करने,अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा थाने के भवनों, परिसर की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गए।
डीआईजी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु मुख्य मार्गो के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडेय को निर्देशित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल सिंह, उ0नि0 रविंदर रमन, उ0नि0 के.के. सिंह, उ0नि0 शमशेर सिंह, उ0नि0 विवेक मौर्या सहित स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।