डीआईजी ने वजीरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। शुक्रवार को देवीपाटन रेंज गोण्डा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने जिले के थाना वजीरगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर अपराध हेल्प डेस्क व साइबर थाना आदि का जायजा लिया।
देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के डीआईजी अमित पाठक द्वारा वजीरगंज थाना के औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नियमित पैदल गस्त करने, कस्बे की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कर यातायात को जाम से मुक्त रखने, अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। डीआईजी द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त कर निरन्तर साफ-सफाई रखने की बात कही गई। इसके बाद डीआईजी अमित पाठक द्वारा गोण्डा शहर के विभिन्न मार्गों, बाजार क्षेत्रों में भ्रमण कर शहर के मार्गों को अतिक्रमणमुक्त किये जाने के संबंध में दिए गए अपने निर्देश के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया एवं मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए।