उत्तर प्रदेशगोण्डा

डीआईजी साहब गुरु नानक चौराहे पर चल रहे अवैध टेक्सी स्टैंड सुबह 6:00 बजे ही लाइन से लग जाती है प्राइवेट बसे

ट्रैफिक सीओ के संरक्षण में चल
रहा है अवैध प्राइवेट टैक्सी स्टैंड

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों शहर में बने अवैध टेक्सी स्टेण्ड को हटाने के निर्देश दिए थे.इसके बाद भी गोंडा की सड़कों को अवैध टैक्सी वालो ने रोडबेज बस अड्डो और गुरु नानक चौराहे को घेर रखा है.गोंडा बहराइच रोड नारायण पेट्रोल पंप रोड बेज बस स्टॉप के पास दो चौकियों के बीच यहां पर अवैध ऑटो अभी भी बरकरार हैं।रोड पर ही डग्गामार बसों के साथ ही अवैध टैक्सी व बसें भी खड़ी रहती हैं और सवारियां भरती हैं।रोडवेज बस के किनारे ही अवैध ऑटो स्टैंड बना दिया गया है.रोडवेज बस स्टॉप से इनकैन चौराहे तक दो चौकियां बनी हुई है. फिर भी दोनों चौकियों के बीच में अवैध टैक्सी खड़ी होती रहती हैं.इसके बाद भी पुलिस की नाक के नीचे ऑटो और डग्गेमार वाहन व रोडवेज बसें सवारियां भरती हैं और उतारती हैं इससे यहां जाम की स्थित जस की तस बनी रहती है।

कई जगहों पर बस चालकों की मनमानी जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आदेश देते हैं और कहते है कि किसी भी हाल में रोडवेज बस स्टैंड के पास अवैध टैक्सी स्टैंड ना संचालित होने पाए लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी गोंडा रोडवेज बस स्टॉप के पास डग्गामार वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है.और कई स्थान ऐसे हैं जहां पर अवैध टैक्सी चालकों की मनमानी जारी है गुरु नानक चौराहे के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप सामने,गुरुनानक पुलिस चौकी के पास.एलबीएस चौराहा,महिला अस्पताल के पास, रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज जयनारायण चौराहे के पास. झंझरी ब्लॉक गेट के सामने चुंगी नाका.अन्य जगहों पर बस, ट्रक, ऑटो अवैध रूप से खड़े रहते हैं. लेकिन अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं।

चौराहों पर लगता है जाम, लोग होते हैं परेशान

टेक्सी और ऑटो चालकों की मनमानी के चलते शहर के चौराहे पर जाम की स्थित बनी रहती है चौराहों पर लगे जाम के कारण वाहन चालक जाम में फसते हैं. हालांकि कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर जाम के कारण पुर रोड पर गाड़ियां खड़ी करना व रोड पर सवारियां भरने की वजह से बस और ऑटो चालक रोड पर गाड़ियां खड़ी कर सवारियां भरते हैं. इससे यहां जाम की स्थित बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button