अयोध्याउत्तर प्रदेश

भाजपा के कार्यकाल से पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की पताका चारों फहराने लगी – दिलीप दास

बीजेपी की सरकार के आने से अयोध्या में राम राज्य की परिकल्पना हुई साकार

बालजी दैनिक
अयोध्या l भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह प्रथम दीपोत्सव है l जिसको लेकर पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की पताका चारों फहराने लगी है उक्त बातें एक प्रेस प्रतिनिधि वार्ता में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिलीप दास जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा l उन्होंने कहा कि यह दीपोत्सव आस्था एकता और सत्य की जीत का प्रतीक है। इस बार 25 लाख दीप प्रज्वलित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है l दीपोत्सव की बेला में रामकी पैड़ी लगातार सातवीं बार विश्व कीर्तिमान गढ़ेगी, आस्था के अन्य केंद्र भी इस अवसर पर दीपों की आभा से आलोकित होंगे l दिलीप दास जी महाराज ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केन्द्र और राज्य सरकार में बनी है तब से यह लगता है बीजेपी की सरकार के आने से अयोध्या में राम राज्य की परिकल्पना हुई साकार है l अयोध्या धाम हिंदू धर्म के संतों महंतो को एक नयी पहचान मिली है l बीजेपी सरकार ने अयोध्या का इस तरह से कायाकल्प किया है कि आज अयोध्या में देश ही नहीं विदेश के लोग भी इस दीपोत्सव पर आ रहे है l रामनगरी के आग्नेय कोण पर स्थित सूर्यकुंड वह स्थल है, जहां रामजन्म की पावन बेला में सूर्य देव ने माह भर तक डेरा डाले रखा। अब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सदियों पुराना स्वप्न साकार होने के बाद के प्रथम दीपोत्सव की प्रसन्नता भी सूर्य देव के इस स्मारक से प्रकीर्णित होगी l इस दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगा। इसमें मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया तथा नेपाल सहित उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के करीब 500 प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संस्कृति विभाग की तरफ से आधुनिक तकनीक से सुसज्जित मंच एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही 10 बड़े सांस्कृतिक मंचों के जरिए नई तकनीकों के माध्यम से त्रेतायुग की झलकियां प्रदर्शित की जाएंगी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करने के साथ नया रिकार्ड बनेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button