महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
महाकुंभ नगर, 07 फरवरी 2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ‘जनभागीदारी से जनकल्याण’ थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
महानिदेशक ने इस प्रदर्शनी को पौराणिकता और आधुनिकता का अद्भुत संयोजन बताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में रोचक तरीके से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने पीएम इंटर्नशिप, प्रकाशन विभाग और एनडीआरएफ के स्टालों का भी निरीक्षण किया।
इससे पूर्व सेक्टर 4 स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन के अस्थायी केंद्र का दौरा कर उन्होंने महाकुंभ से जुड़े रेडियो और टीवी प्रसारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाकुंभ की कवरेज व्यापक और प्रभावी होनी चाहिए, जिससे देशभर के श्रोता और दर्शक इससे जुड़े रह सकें। उन्होंने आकाशवाणी के विशेष एफएम चैनल ‘कुंभवाणी’ (103.5 मेगाहर्ट्ज) की सराहना करते हुए कहा कि यह श्रद्धालुओं तक महाकुंभ की हर जानकारी पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बना है।
महानिदेशक ने बताया कि अमृत स्नान के दौरान कुंभवाणी पर विशेष कमेंट्री प्रसारित की गई, जिससे श्रद्धालु महाकुंभ की गतिविधियों से जुड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि एफएम रेडियो के प्रसारण को महाकुंभ के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं को तत्काल जानकारी मिल रही है।
इसके बाद उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर का भी दौरा कर पत्रकारों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।