दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को किए गए सहायक उपकरण वितरित

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली/सीतापुर। ब्लाक सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए।मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा विधायक मनीष रावत ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विधायक मनीष रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता हमारे जीवन की राह की बाधा नहीं होनी चाहिए,हमें चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर ऊंचाइयां हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के साथ है।उन्होंने कार्यक्रम में 30 ट्राई सायकिल,19 लेप्रोसी किट व 4 श्रवण यंत्र वितरित किए।इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजकुमार,ब्लाक प्रमुख रामबख्श रावत,बीडीओ प्रतिभा जायसवाल,एडीओ समाज कल्याण शुभम कुमार,एडीओ कृषि योगेश शर्मा,शांतिस्वरूप शुक्ल व गजेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।