अनुशासन व देश सेवा की तत्परता स्काउटिंग का मुख्य स्वरूप

प्रयागराज ०७ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के शिक्षक शिक्षा विभाग में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रोहित रमेश ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एवं देश सेवा के लिए तत्परता ही स्काउटिंग का मुख्य स्वरूप है। आप सबको भी अनुशासन का उपयोग जीवन में पालन करना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक राज नारायण शुक्ल विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ,अधिष्ठाता शैक्षिक डॉ राजेश कुमार तिवारी ,शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ सब्यसाची ,डॉ राघवेंद्र मालवीय, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, डॉ देवेंद्र यादव, डॉ श्रवण मिश्रा ,डॉ प्रदीप मिश्रा, डॉ अभिषेक तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अवधेश कुमार ,डॉ सिवाश्रेय यादव , डॉ साधना त्रिपाठी, डॉ अनुपमा सिंह, काजल मिश्र ,प्रतिमा मिश्रा सहित समस्त प्रशिक्षु और प्राध्यापक उपस्थित रहे।