अयोध्याउत्तर प्रदेश
एम्पलाई नॉन एम्पलाई सेल्फ केयर टीम की हुई बैठक, सदस्य बढ़ाने पर हुई चर्चा

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l एम्पलाई नॉन एम्पलाई सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या का FPA द्वारा उदय रेजिडेंसी होटल दर्शन नगर में कार्यक्रम हुआ जिसमें टीम के संस्थापक नवनीत अध्यक्ष भास्कर यादव सह संस्थापक अमित कुमार सिंह हिमांशु त्रिपाठी पवन कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता विश्वास यादव सम्मिलित हुए टीम से जुड़ने और टीम द्वारा कैसे सहयोग किया जाता है इस पर सह संस्थापक अमित कुमार सिंह द्वारा विस्तार से बताया गया उक्त कार्यक्रम में शिवकुमार जी शिवभवन (शिवा) जी अनुज कुमार सिंह जी प्रदीप वर्मा जी आदि लोग सम्मिलित हुए आयोजक मंडल का एम्पलाई नॉन एम्प्लाई सेल्फ केयर टीम की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया