उत्तर प्रदेशसीतापुर

साक्ष्य व प्रमाण सहित की गई शिकायतों पर जिला प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिला मुख्यालय के मोहल्ला मुंशीगंज में स्थित किसान मंच कार्यालय पर संगठन की मासिक बैठक आहूत की गई है। इस मासिक बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनहित की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गई।

राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि दस दिसंबर धरना स्थल सीतापुर पर बारह सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरने को जिला प्रशासन ने पंद्रह दिनों में कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन देकर समाप्त कराया था। परन्तु लगभग दो माह होने को है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।शीघ्र ही इन समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि हर तरफ आम जन मानस के हो रहे शोषण की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।कुम्भ मेले में हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या छुपा कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान का खुला उलंघन करके मृतकों के परिवारों के साथ अन्याय कर रही है।

जिला अध्यक्ष राकेश बाजपेई ने संगठन पदाधिकारियों द्वारा मासिक बैठक में हिस्सेदारी न करने पर कारण बताओ नोटिस देकर संगठन के प्रति जागरूक रहने की बात कही।जिला संयोजक नवल किशोर मिश्र ने समूचे जनपद देहात क्षेत्र में दशकों पूर्व बनी डामर रोडों के जीर्णोद्धार व नहर सफाई के नाम पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कागज़ी खानापूर्ति करने व धन निकासी पर जांच के साथ कार्यवाही की मांग की।

इस मासिक बैठक में विजय कुमार सिंह,मुन्नी चौधरी,विट्टो देवी,सरला देवी विजय कुमार गुप्ता,राम चंद्र मौर्या,श्रीकृष्ण पाल,आशीष कुमार,बच्चा बाबू, ज्ञानेन्द्र कुमार,उदय राज सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button