जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बरेली से मिला
बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव रजनी सिंह ने बताया की वह अपनी सगी भाभी रश्मि सिंह को प्राइमरी इनफर्टिलिटी और pcos की समस्या के कारण उपचार के लिए डॉ सबीन खान सनराइज मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल क्रिटिकल केयर एंड आईवीएफ सेंटर 100 फुटा रोड दिखाने के लिए लाई थी लेकिन डॉ सबीन खान द्वारा रजनी सिंह की भाभी का आईवीएफ ट्रीटमेंट शुरू कर दिनांक 15 जुलाई 2024 को रश्मि जो की रजनी सिंह की भाभी हैं के ओवीएम पिकअप किए गए, उक्त प्रक्रिया में सबीन खान की चिकित्सा लापरवाही और गलत इलाज के कारण प्रार्थी की भाभी रश्मि सिंह को ओवेरियम हाइपरटेंशन सिंड्रोम की समस्या उत्पन्न हो गई, डॉ सबीन खान की लापरवाही के कारण रश्मि सिंह की जिंदगी खराब हो गई जिनका इलाज अब एम्स से चल रहा है जब डॉक्टर से इस बारे में बात करना चाहिए तो डॉक्टर ने कहा यहां से चले जाओ और ज्यादा बोलोगे तो अंजाम बुरे होंगे जिस कारण आज रजनी सिंह ने बरेली जिलाधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई करने हेतु व न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिलाधिकारी से मिलने मे जिलाध्यक्ष असफाक सक्लेनी, प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी, प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पूर्व पार्षद महेश पण्डित, बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह मौजूद रहे।