आरआरसी सेंटर की जांच करने पहुचे जिला विकास अधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर स्वक्ष भारत मिशन के तहत बन रहे आरआरसी सेंटर भस्टाचार की भेंट चढ़ रहे है।गोंदलामऊ ब्लॉक के संदना में बन रहे आर आर सी सेंटर में हो रही अनियमितताओं की शिकायत सांसद अशोक रावत ने पत्र के माध्यम जिलाधिकारी से की थी।जांच में पहुचे जिला विकास अधिकारी ने स्थलीय जांच की।
विकास खंड गोंदलामऊ की ग्रामसभा संदना में भारत सरकार की योजना स्वक्ष भारत मिशन के तहत बन रहे आर आर सेंटर में हो रही अनियमितताओं को लेकर जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति,सहायक अभियंता पंकज कुमार झा,कानूनगो अब्दुल मन्नान मौके का स्थलीय निरक्षण करने पहुचे।स्थलीय निरक्षण में नींव खुदवाकर देखी गयी।साथ ही टीन,कालम में लगी पाइप व काम कर रहे मजदूरों में घाल मेल मिला।टीन व पाइप की चादर स्टीमेट के हिसाब से नही मिली।काम कर रहे मजदूर मछरेहटा ब्लॉक की एक अन्य ग्रामसभा के काम करते हुए मिले।भवन बन रहे जमीन की श्रेणी भी गलत पाई गई।स्थलीय निरक्षण के दौरान जांच टीम ने भवन पर पैसे खारिज न करने की हिदायत सचिव को दी साथ ही खारिज हो चुके पैसों को लेकर सचिव बलबीर को कड़ी फटकार भी लगाई।स्थलीय निरक्षण में भवन ठेकेदार द्वारा बनवाने की बात भी सामने आई।शिकायत कर्ता ने स्थलीय जांच के वीडियो बनाये जिसमे अधिकारियों की मौजूदगी में अन्य ब्लॉक के मजदूर काम करते देखे गए।बताते चले कि भारत सरकार की योजना के तहत बन रहे आर आर सेंटर की शिकायत लोकसभा सांसद मिश्रीख अशोक रावत ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से 28 अगस्त को की थी।जांच में जिलाधिकारी ने पत्रांक 2511 के माध्यम से 7 सितंबर को आदेश देते हुए तीन सदस्यी टीम जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी मिश्रीख,सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौपी गयी।थी।जांच में उपजिलाधिकारी नही पहुचे।
मामले में जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापती ने बताया कि स्थलीय निरक्षण कर लिया गया है जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौपी जाएगी