उत्तर प्रदेशसीतापुर

डीएम की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों के माध्यम से संचालित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लम्बित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करायें। निर्धारित लक्ष्य से कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंकों को सुधार हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पशुपालन एवं मत्स्य पालन के केसीसी बनाने हेतु लक्ष्य के अनुरूप पत्रावलियां प्रेषित कराएं। सभी बैंकों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी से सम्बन्धित पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें उनका गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि फसल बीमा योजना में हुए परिवर्तन के विषय में किसानों को समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाय। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और बैंकर्स को निर्देश दिये कि पी0एम0-स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पात्रों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंक क्रेडिट लिंकेज में सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना (पीएमएफएमई योजना) के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों की समीक्षा समीक्षा भी की।
बैठक के दौरान उपयुक्त उद्योग ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी.एम. युवा) के सम्बन्ध में आवेदन प्रक्रिया, पात्रता की शर्तों एवं सभी चरणों के विषय में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बैंकों के माध्यम से अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाये।
बैठक के दौरान डीसी एनआरएलएम, लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button