जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन 10 दिसंबर को
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, सीतापुर के तत्वाधान में जनपद स्तरीय मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 10 दिसंबर को सैक्रेड हार्ट इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में प्रातः 9:30 से किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी व उपाध्यक्ष निधि बंसल की संस्तुति पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सीतापुर के विज्ञान विषय के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी के सुगमता पूर्वक आयोजन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार को नोडल प्रभारी तथा डॉ0 योगेश चंद्र दीक्षित को आयोजन समन्वयक नियुक्त किया है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि जनपद कर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रथम पुरस्कार स्वरूप नकद धनराशि के रूप में ₹5000, द्वितीय पुरस्कार के लिए 3000, तृतीय पुरस्कार के लिए ₹2000 दिए जाएंगे जबकि दो सांत्वना पुरस्कार में प्रत्येक को ₹1000 की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु लखनऊ भेजा जाएगा।
नोडल प्रभारी अनिल कुमार ने निर्देश दिया है कि मॉडल बनाने में किसी भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे थर्माकोल इत्यादि का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। सभी प्रतिभागी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ 9:30 से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।