जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 09 नवंबर को

प्रयागराज 05 नवंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक कलाकार/वैज्ञानिक 07 नवंबर तक करा सकते है अपना पंजीकरण
युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र प्रयागराज के संयुक्त तत्त्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 09 नवंबर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से स्थानीय यूनाईटेड इंजीनियरिंग कालेज नैनी के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग की लोकगीत समूह, लोकगीत एकल एवं लोकनृत्य एकल तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा यंग राइटर्स कान्टैस्ट, यंग आर्टिस्ट कान्टैस्ट, फोटोग्राफी कान्टैस्ट एवं वर्कशाप, डिक्लेमेशन, डिस्ट्रक्ट कल्चरज फेस्ट (समूह) का आयोजन कराया जायेगा। थीमैटिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत साइंस मेला (समूह एवं एकल श्रेणी) का आयोजन कामन प्लेटफार्म (युवा कल्याण एवं नेहरू युवा केन्द्र) पर किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/कलाकारों एवं युवा वैज्ञानिकों की आयु दिनांक 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि इच्छुक कलाकार/वैज्ञानिक दिनांक 07 नवंबर, 2024 तक अपना पंजीकरण जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के मो.न. 9415437352 पर सम्पर्क कर करा सकते हैं अथवा कार्यालय अवधि में विकास भवन के तृतीय तल पर स्थित युवा कल्याण विभाग में भी करा सकते हैं।