उत्तर प्रदेशसीतापुर
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया नवीन मंडी सीतापुर का निरीक्षण

किसानों की सुविधा व पारदर्शिता पर विशेष बल।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नवीन मंडी सीतापुर, खैराबाद में राजकीय गेहूं केन्द्र एवं नवीन गल्ला मण्डी बिसवां का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने मंडी में मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी ने सीतापुर नवीन गल्ला मण्डी में गेहूं विक्रय हेतु पहुंचे किसान हरभजन सिंह से संवाद किया और सत्यापित खतौनी की जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से जांचकर व्यवस्था की पारदर्शिता को परखा। साथ ही नवीन गल्ला मण्डी बिसवां में किसानों से फोन से वार्ता करते हुये कहा कि वह अपने गेहूं का सरकारी केन्द्रों पर ही विक्रय करें। खैराबाद में विक्रय करने आये कृषकों से वार्ता करते हुये कहा कि अन्य कृषकों को भी प्रेरित करें कि वह अपना-अपना गेहूं सरकारी केन्द्रों पर ही विक्रय करें। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर लेखपाल व कानूनगो किसानों को सरकारी मंडी में गेहूं विक्रय के लिए प्रेरित करें और उन्हें सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं।
उपजिलाधिकारी सदर एवं उपजिलाधिकारी बिसवां को निर्देशित किया गया कि लेखपाल प्रत्येक खरीद केंद्र पर जाकर प्रतिदिन खरीदे गए गेहूं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि खरीद की निगरानी सटीक रूप से की जा सके। साथ ही खरीद की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक किसान इस व्यवस्था से लाभान्वित हो सकें।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को उनके गेहूं का भुगतान समय से किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा न हो। उन्होंने खाद्यान्न क्रय पंजिका का अवलोकन कर उसकी प्रविष्टियों की समीक्षा की और मौके पर मौजूद किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं व सुझाव भी सुने।जिलाधिकारी ने मंडी व्यवस्था पर निरंतर निगरानी बनाए रखने और किसानों की सेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।