जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा यूपी पीसीएस भर्ती की परीक्षा केन्द्रो का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आज दिनांक 22.12.2024 को लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रो यथा राजकीय इण्टर कालेज, आर. एम. पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं आर.एम.पी. इण्टर कालेज आदि केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन भी किया। उन्होने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे केन्द्र पर भ्रमणशील रहें तथा केन्द्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित रखें। सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों, चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी चौराहों व तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर यातायात कर्मी तैनात हैं। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।