उत्तर प्रदेशसीतापुर

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित पाए जाने पर दिए कार्यवाही करने के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने ओ0पी0डी0, भर्ती वार्ड, आई0सी0यू0, एन0आर0सी0, सर्जिकल वार्ड, आपरेशन कक्ष, सी0टी0 स्कैन कक्ष, एक्सरे वार्ड, ई0एन0टी0 वार्ड, टेलीमेडिसिन सेवा कक्ष, साथिया केन्द्र काउंसलिंग कक्ष, आर0बी0एस0के0 यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक आदि वार्डों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। निर्धारित ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर डा0 अरशद जमाल, डा0 रवि शेखर श्रीवास्तव, डा0 कुलदीप शुक्ला एवं डा0 राकेश श्रीवास्तव के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि कोई चिकित्सक अथवा कार्मिक ड्यूटी में लापरवाही करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों, सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य स्टॉफ को निर्देश दिये कि वह अपना पहचान पत्र प्रदर्शित रखें। सभी ओ0पी0डी0 कक्षों एवं अन्य कक्षों पर संबंधित चिकित्साधिकारी का फोटोयुक्त नाम पट्टिका अवश्य प्रदर्शित रखा जाये। उन्होंने कहा कि मरीजों को व्यवस्थित रूप से देखने हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराये जाये। एक्सरे, अल्ट्रसाउण्ड आदि सेवाएं नियमानुसार मरीजों को उपलब्ध करायी जायें एवं उन्हें आवश्यक जानकारियां भी समय से दी जायें। जिला चिकित्सालय में पी0पी0पी0 मॉडल पर संचालित सी0टी0 स्कैन सेवा को भी जिलाधिकारी ने देखा। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड सेपरेटर यूनिट तत्काल संचालित कराये जाने के निर्देश दिये। ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेलीकन्सल्टेशन सेवा में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानकों को पूरा करते हुये एन0आर0सी0 को नई बिल्डिंग में तत्काल स्थानान्तरित कराये जाने के निर्देश दिये। भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय चौकी पर भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 इन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button