उत्तर प्रदेशसीतापुर
जिलाधिकारी ने किया गौआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

डीएम ने एडीओ पंचायत ओर पंचायत सचिव को लगाई फटकार
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज अस्थाई गौआश्रय स्थल सरैंया सानी मानपुर का निरीक्षण कर बीमार पशु वार्ड, भूसा भंडार घर, तिरपाल, पोषाहार आदि को देखा। सहायक विकास अधिकारी हरि शंकर वर्मा, पंचायत सचिव फरहा इकबाल से बीमार पशुओं, नवजात पशुओं की देखभाल की जानकारी ली। स्टॉक रजिस्टर/पशु अंकित रजिस्टर आदि मौके पर उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी हरि शंकर वर्मा, पंचायत सचिव को फटकार लगायी। गौशाला की अव्यवस्थाओं को देखते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने खंड विकास अधिकारी खैराबाद प्रतीक यादव को टेलीफोनिक हिदायत दी। गौशाला नोडल अधिकारी को प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश के साथ ही नंदी वार्ड को अलग रखने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने प्रदान कियेे। ठंड से गौवंश को बचाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी करते हुये अवलोकन किया। उन्होंने पशुओं हेतु हरे चारे की जानकारी लेते हुये पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने तथा पेयजल की पर्याप्तता सुनिश्चित रखने के निर्देश भी दिये। गौआश्रय स्थल में अव्यवस्थाएं देखकर पंचायत सचिव फरहा इकबाल को प्रतिकूल प्रविष्ट व खंड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने प्रदान किये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर विनोद कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।