जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्राओं को की गई साईकिल, खेल कूद समान व ट्रैक सूट वितरित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय: सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सीतापुर द्वारा हिन्दू कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं हेतु साइकिल, खेलकूद सामान एवं ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम एवं विद्यालय हेतु शीतल पेयजल सुविधा का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने बैण्ड की धुंन से जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समाज के सतत विकास और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाले इस कार्यक्रम के दौरान 50 छात्राओं को साइकिल, 50 छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित की गयी। इसके साथ ही विद्यालय की छात्राओं हेतु 50 स्पोर्ट किट उपलब्ध करायी गयी। स्टेट बैंक द्वारा विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं में सुधार के अन्तर्गत परिसर में पेंटिंग कार्य तथा आर0ओ0 पेयजल व्यवस्था हेतु वॉटर कूलर भी लगाया गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सी0एस0आर0 के अन्तर्गत किये गये आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि निश्चित रूप से इस आयोजन से अन्य सभी छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को पूरी मेहनत, लगन से पढ़ाई हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन के स्तर से हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं से जनपद के विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, फिर भी इस जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु सी0एस0आर0 के माध्यम से कार्य किये जाने की पर्याप्त सम्भावनाएं हैं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करायें।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल के महाप्रबंधक नेटवर्क 1 अनिल कुमार ने छात्राओं को और अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार हेतु बैंक द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने जीवन में अनुशासन के महत्व को विस्तारपूर्वक बताते हुये कहा कि अनुशासन एवं चरित्र निर्माण से ही युवा पीढ़ी का उत्थान सम्भव है। उन्होंने सभी को अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान पर रहने के लिये प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, स्टेट बैंक लखनऊ अंचल के उपमहाप्रबंधक धीरज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार राय, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) जया अवस्थी, प्रधानाचार्य गीता शुक्ला, विद्यालय शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षकगण, बैंकिंग स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।