उत्तर प्रदेशबरेली

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की वर्जुअल बैठक कर, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज समस्त उपजिलाधिकारी/ ईआरओ/ए0ई0आर0ओ0 के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।

बैठक में निर्देश दिये गये कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09, 10 व 23 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा।

उक्त दिवसों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 मतदाता सूची के साथ दावे/आपत्ति प्राप्त करने हेतु अनिवार्य रुप से उपस्थित रहें, इसके लिये दो दिन पूर्व से ही समस्त बीएलओ को फोन करके जानकारी देते हुये सक्रिय किया जाये। समस्त बीएलओ 18 से 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं व महिला मतदाताओं के नाम अनिवार्य रुप से सूची में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

ईआरओ0ल/एईआरओ को निर्देश दिये गये कि उक्त दिवसों में भी भ्रमणशील रह कर मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति का निरीक्षण करें तथा जहां कहीं भी बीएलओ का पद खाली है । नियमानुसार बीएलओ नामित कर लिये जायें।

आंवला, बरेली कैण्ट, बरेली शहर, भोजीपुरा में विशेष ध्यान देते हुये कार्य में गति लाई जाये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि धारा-80 के प्राप्त आवेदनों में रिजेक्शन आधारभूत कारणों के आधार पर ही किया जाये। बैठक में बताया गया कि जिन भी तहसीलों में धारा-80 के अंतर्गत स्वीकृति के सापेक्ष रिजेक्शन अधिक संख्या में हुआ है उन प्रकरणों को मंगवा कर जांच की जायेगी।

बैठक में तालाब पट्टा आवंटन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि उन्हीं तालाबों का पट्टा आवंटन किया जाये जो वास्तव में धरातल पर हो और जिन पर अतिक्रमण ना हो। इसी प्रकार चारागाह की भूमि का सत्यापन कर अतिक्रमण मुक्त भूमि चिन्हित करते हुये उसकी तहसील, राजस्व ग्राम, गाटा संख्या, रकवा, निकटवर्ती मार्ग की स्थिति, अतिक्रमण तथा जलभराव आदि बिन्दुओं पर रिपोर्ट बनाकर कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि ऐसी सरकारी जमीनें जिनमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में एफआईआर करायी जाये। छठ पूजा के दृष्टिगत चौबारी, भमौरा (इफको कम्पाउंड), ग्राम भरतौल आदि में सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह प्रत्यक्ष रुप से तथा समस्त उपजिलाधिकारी/ई0आर0ओ0/ए0ई0 आर0ओ0 वर्चुअल रुप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button