उत्तर प्रदेशसीतापुर
पीएम आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सर्वे 2024-25 के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
खैराबाद विकास खण्ड के ग्राम परसेहरा खुर्द जाकर लाभार्थी का कराया आनलाइन पंजीकरण।ग्रामीणों को दी योजना की जानकारी, पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय से सर्वे कार्य पूर्ण करने के लिए दिए निर्देश।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को खैराबाद विकास खण्ड के ग्राम परसेहरा खुर्द में आवास प्लस सर्वे 2024-25 के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डी0आर0डी0ए0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने मौके पर ही लाभार्थी के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करायी। उन्होंने लाभार्थी को योजना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी भी दी। इसके साथ ही आवास स्वीकृत होने के बाद निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण किए जाने की अपेक्षा भी की। उन्होंने गांव में कुल आवास, सर्वे कार्य की प्रगति, पूर्व में आवंटित आवास आदि के संबंध मंे भी जानकारी ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास आवंटन किए जाने हेतु आवास प्लस योजना 2024-25 संचालित है। इसके अंतर्गत ऑनलाइन सर्वे कार्य का आरंभ किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सर्वेयर का प्रशिक्षण समय से कराया जाये। ऑनलाइन सर्वे के कार्यों को समय से पूर्ण कराते हुए पात्रों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत कुल एक लाख बीस हजार रुपए की धनराशि पात्रों को दिए जाने की योजना है, जिससे पात्र अपना आवास बना सकें। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही या अनियमितता करने वालों या भ्रष्टाचार का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, परियोजना अधिकारी डी0आर0डी0ए0 अनिल कुमार चौधरी, खंड विकास अधिकारी खैराबाद सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।