श्रृंगवेरपुर धाम में हुए निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बीके यादव/बालजी दैनिक
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन एवं उनके द्वारा श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क के वर्चुअल उद्घाटन किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क एवं राम घाट का निरीक्षण कर वहां पर करवाये गए निर्माण कार्यों की प्रगति, साफ- सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं l उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम स्थल, निषादराज पार्क एवं राम घाट पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था व सुन्दरीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने जॉइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह से निषाद राज पार्क में फेज-1 एवं
फेज -2 के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि निषादराज पार्क के फेज-1 का कार्य पूर्ण हो गया है एवं फेज 2 का कार्य निर्माणाधीन है और अवशेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी- वित्त एवं राजस्व विनय सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l