अयोध्याउत्तर प्रदेश

होली राम नवमी व रमज़ान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक

त्योहारों के मद्दे नजर संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आगामी 14 मार्च 2025 को पड़ने वाली होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरूद्व प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण एवं व्यापार मण्डल, पीस कमेटी व होली का पर्व मनाने वाली समितियों आदि के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। होली पर्व पर होने वाली आकस्मिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये और कहा कि आगामी होली, रमजान व नवरात्रि पर्व के लिए कन्ट्रोल रूम नंबर 05278-223753 तथा नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 1533 की स्थापना किए जा रहे है जिस पर आमजन मानस सूचना दे सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 13 मार्च 2025 को होलिका दहन तथा 14 मार्च को होलिका उत्सव पर्व को शांतिपूर्ण व सौहादपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने तहसीलों में कमेटी की बैठक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट व सम्बंधित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के त्यौहार रजिस्टर पर अंकित होली पर्व से सम्बंधित विवरण का अध्ययन कर लें। सम्बंधित अधिकारी इसी के साथ यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में कितने जुलूस निकलते है उन्होंने समस्त मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्राधिकारियों के साथ समन्वय करते हुये होलिका दहन स्थलों का सूचीबद्ध कर लें एवं टीम गठित कर भ्रमण करा लें जिससे कोई विवाद हो तो उसका ससमय निस्तारण/समाधान करा लिया जाय। समस्त आयोजन पूर्व से ही एवं परम्परागत ढंग से आयोजित होते रहे हो उन्हें सकुशल सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि होली के समय सड़कों पर काफी भीड़ रहती है। शांति समितियों की बैठकों में सम्बंधित आयोजकों के समक्ष गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक समन्वय एवं सौहार्द हेतु आमंत्रित करें। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा, पुलिस, मजिस्ट्रेट को संयुक्त टीम पारदर्शी ढंग से खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही करें। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी आयोजन स्थलों, मार्गो की साफ सफाई आदि की भी व्यवथा करा ली जाय, पूर्व से ही भीड़ भाड़ व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक व्यवस्था बना ली जाय। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि विशेष स्थान का चयन करते हुए वहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए इससे आकस्मिक स्थिति पर तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व में निरीक्षण कर लें तथा जिन-जिन स्थलों पर होलिका दहन परम्परागत होता रहा है उन्हीं स्थानों पर किया जाए , उन्होंने पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान दिया जाय तथा अपना एक प्रतिनिधि होलिका की स्थापना से लेकर होलिका दहन तक स्थल पर उपस्थित रहें। उन्होंने आमजन से होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों से सावधानी बरतते हुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस विभाग को दें एवं भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। इससे पूर्व समितियां के पदाधिकारी से उनके सुझाव लिए गए और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया ।अपर जिलाधिकारी नगर तथा पुलिस अधीक्षक नगर ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बंध में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button