उत्तर प्रदेशगोण्डा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की “नागरिक संगम” से समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करने के उद्देश्य

आवास विकास द्वितीय एवं पटेल नगर घोसियाना सहित अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता और सुविधाओं पर डीएम के निर्देश

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने “नागरिक संगम” में सुनवाई कर जनसमस्याओं का मौके पर किया समाधान

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 22 जनवरी, 2025। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए “नागरिक संगम” कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को आवास विकास प्रथम तिकोना पार्क से की।

जनपद में तीसरी बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और खुलकर अपनी बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों की शिकायतें सुनीं और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासन को आमजन के करीब ला रही है। उनके त्वरित निर्णय और समाधान प्रक्रिया ने गोंडा में एक नई प्रशासनिक कार्य संस्कृति को जन्म दिया है।

प्रमुख मुद्दों पर त्वरित समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी ने आवास विकास द्वितीय एवं पटेल नगर घोसियाना में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण के आदेश दिए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आवास विकास प्रथम में स्थित तिकोना पार्क का सौन्दर्यीकरण करने का ईओ नगरपालिका गोण्डा को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उपरांत वहां पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर ईओ को कार्यवाही के निर्देश दिये।

डीएम ने साफ तौर पर कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी ढंग से होना चाहिए। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

कार्यक्रम के दौरान “जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और तत्परता के साथ प्रशासन को हर संभव सुविधा उपलब्ध करानी है,”।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता लाना और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देना था।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से लें और शीघ्र समाधान करें। इस दौरान नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत और समाज कल्याण सहित कई विभागों के शिविर लगे, जिनमें नागरिकों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।

“नागरिक संगम” की पहल से लोगों में उत्साह देखा गया। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पहली बार कोई जिलाधिकारी इतनी गंभीरता से हमारी समस्याएं सुन रही हैं और उनका समाधान कर रही हैं। यह पहल प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु है।”

नागरिक संगम कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि आवास विकास कॉलोनी में मकान के बगल खाली पड़े प्लांट में लोगों के द्वारा काफी गंदगी किया जा रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ईओ नगर पालिका एवं आवास विकास के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कॉलोनी में खाली पड़े प्लांट के मालिकों को नोटिस भेज कर बाउंड्री करने के निर्देश दिया जाय। साथ ही उन्होंने आवास विकास के अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि कॉलोनी में जितने भी प्लांट या मकान खाली पड़े हैं उन पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए निस्तारण करायें।

संवाद के बाद स्थल निरीक्षण

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आवास विकास द्वितीय, पटेल नगर घोसियाना, अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि जलभराव और स्वच्छता की स्थिति कैसी है, और अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई एवं अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से खाली करने की निर्देश दिए।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा संजय कुमार मिश्र, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, डीपीएम नगरीय निकाय गोण्डा नितेश राठौर, तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता ने “नागरिक संगम” को सफल और प्रभावी बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button