उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत में की वार्ता

लखनऊ। जिला पंचायत कार्यालय में शनिवार को जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई , बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य को लेकर बातें रखीं गई। इसी क्रम में मोहनलालगंज क्षेत्र के वार्ड संख्या -19 के जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने वार्ड में आने वाले विभिन्न गांवों के मार्गों व जनता की समस्याओं का मजबूती से मुद्दा रखा और अपनी आवाज बुलंद की। अमरेन्द्र भारद्वाज का कहना है कि जनता की हर समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है। बैठक में उन्होंने कई गांवों के मार्गों व अन्य विकास हेतु वार्ता किया है। इस मौके पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।