सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के अगुवाई में जिला समीक्षा बैठक सम्पन्न
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला समीक्षा बैठक मेहनौन विधानसभा प्रभारी प्रमोद राजभर के आवास पर ग्राम सभा पूरे मुसद्दी बिलन्दपुरवा में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश पाल संगठन मंत्री, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम राजभर जी, जिलाअध्यक्ष गोंडा, राम फूल राजभर, रामभवन राजभर, मारकंडे निषाद, जोखन राजभर युवा मंच जिलाध्यक्ष गोण्डा, रमेश कुमार राजभर जिला मीडिया प्रभारी गोंडा मौजूद रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजभर ने सभी पदाधिकारियों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीति एवं रीतियों के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सड़क से लेकर सदन तक गरीब, कमजोर, वंचित, दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि माननीय मंत्री जी के दिशानिर्देश पर गरीब पिछड़े, दलित असहाय भाइयों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।