उत्तर प्रदेशसीतापुर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर दुर्घटना ज्यादा हुयी हैं, वहां के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करते हुये आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ना ढुलाई  में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवा दिये जायें। नाबालिकों द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा पर कार्यवाही अमल में लायी जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन को निर्देश दिये कि विद्यालयों में लगे वाहन सभी मानक पूरा करें, नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। सभी वाहनों का समय से फिटनेस कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास कर एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाते हुये दुर्घटनाओं की संख्या में कमी किये जाने हेतु अवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये नियमों का उल्लघ्ंान करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत की जा रही जागरूकता अभियान की स्थिति की जानकारी करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायें, जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाये। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिग जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोस्टर बनाकर विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो ढाबे अवैध रूप से ट्रकों को सड़कों पर खड़ा करवाते हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा अवैध कटों को बन्द किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन सड़कों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट कराया जाना है, उस कार्य को जल्द ही पूर्ण किया जाये। सभी मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये तथा मोड़ो पर अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मोड़ों पर साइनेज बोर्ड लगाने तथा भारी वाहनों को बाएं चलने हेतु भी साइनेज बोर्ड लगाये हेतु निर्देशित किया। एम0आर0एम0 सीतापुर को निर्देश दिये कि सभी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण अवश्य करायें। साथ ही ट्रक चालकों एवं छोटे वाहनों के चालकों का भी स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किये। सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में बिना हेलमेट एवं बिना ड्राईविंग लाइसेंस के स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं, उनके परिजनों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये।
बैठक के दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button