छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर छोड़ी प्री-बोर्ड परीक्षा थाने में लिखाई रिपोर्ट
बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शोहदे ने छात्रा को परेशान कर रखा है। उसकी हरकतों से परेशान हाईस्कूल की छात्रा ने प्री-बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बीते दिवस दोपहर क्षेत्र के एक गांव की निवासी हाईस्कूल की छात्रा रोते हुए थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि गांव का ही एक शोहदा उसे काफी समय से परेशान कर रहा है। इससे उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जब भी वह घर से बाहर निकलती है, आरोपी उसे रोक लेता है। बात करने का दबाव बनाता है। गांव में यह कहकर बदनाम करता है कि छात्रा खुद ही उससे बात करती है।
छात्रा ने बताया कि कई बार शिकायत उसके परिजनों से की लेकिन वह नहीं माना। मंगलवार को वह हाईस्कूल की प्री-बोर्ड परीक्षा देने कॉलेज जा रही थी। रास्ते में शोहदे ने उसे रोक लिया और बात करने के लिए मजबूर करने लगा। तंग आकर छात्रा घर लौट गई, जिससे उसकी परीक्षा छूट गई।
बाद में छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शोहदे की शिकायत की। कार्यवाहक थाना प्रभारी वेद सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी लिख ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।