मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा, 30 नवम्बर, 2024 – करनैलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहजोत निवासी हनुमान पुत्र राम किशुन की शिकायत पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, शशि भूषण लाल सुशील ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत में राजस्व अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
प्रार्थी हनुमान ने आरोप लगाया है कि उसके भूमि विवाद का मुकदमा अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल की अदालत में विचाराधीन है। बावजूद इसके, क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने विपक्षी से अनुचित लाभ लेकर उसकी भूमि पर जबरन कब्जा दिला दिया। प्रार्थी का दावा है कि उक्त घटना के समय उसके घर पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जिन्हें बलपूर्वक धमकाया गया।
हनुमान ने मंडलायुक्त से हस्तक्षेप की गुहार लगाई, जिसके बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर 10 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। मंडलायुक्त के आदेश के बाद जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच सौंपी जाएगी। उम्मीद है कि इस जांच से पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त के हस्तक्षेप से पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।