मण्डलायुक्त ने पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
बरेली। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शनिवार को जीआरएम में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का फीता काटकर व रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभारम्भ किया। इसके बाद पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान वहां खड़ी विंटेज कारें भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
गुलाब राय मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड ब्रांच में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के पहले दिन का शुभारम्भ मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि जीआरएम द्वारा की गई यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की पुष्प प्रदर्शनी के आयोजनों से बच्चों में फूलों के प्रति बहुत लगाव बढ़ता है और वह अपने घरों में विभिन्न प्रकार के फूल लगाते है ओर अपने घरों को फूलों से सजाते है। उन्होंने कहा कि दिनभर की कार्यशैली में कागजों के बीच रहते-रहते यूं प्रदर्शनी में फूलों के बीच रहना आंखों को सुकून देने वाला है।