उत्तर प्रदेशप्रयागराज

उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया

प्रयागराज: 28.10.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक

मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘संकल्प सभागार’ में सतर्कता पूर्वक कार्य करने वाले 18 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन किया जिससे दुर्घटनाओं को रोक जा सका । आप सभी आगे भविष्य में इसी तरह से अच्छा कार्य करना है । रेल का सुरक्षित और संरक्षित परिचालन हम सभी की जिम्मेदारी है । पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग, हैंगिंग पार्ट, असामान्य आवाज, यात्री का गाड़ी से गिरना जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जिससे दुर्घटनाओं को रोक जा सका ।

मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी से पुरस्कार प्राप्त करने वाले 18 कर्मचारी जय प्रकाश, स्टेशन अधीक्षक/औंग रणधीर सिंह, लोको पायलट/कानपुर आलोक कश्यप, सहायक लोको पायलट/कानपुर पवन कुमार, ट्रेन मैनेजर/न्यू डीडीयू आशीष वर्मा, असिस्टेंट/कानपुर राजेश, ट्रैक मेंटेनर-।/टूण्डला मिथिलेश कुमार तिवारी, स्टेशन मास्टर/फफूंद जसवंत प्रताप भास्कर, तकनीशियन-॥/प्रयागराज हरी कृष्ण, लोको पायलट/प्रयागराज छिवकी घनश्याम, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज छिवकी अशोक पटेल, तकनीशियन-॥/ कानपुर मनोहर कुमार, वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर/ प्रयागराज छिवकी भगवान दास, तकनीशियन-।/ प्रयागराज महेंद्र प्रताप जयसवाल, स्टेशन मास्टर/साम्हों मोहित तिवारी, पॉइंट्समैन/कंचौसी सलिल गुहा, लोको पायलट/प्रयागराज एवं उदय सिंह, सहायक लोको पायलट /प्रयागराज हैं ।

इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, अजय कुमार राय; वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी यू.सी. शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/ जी&जी मयंक राणा; वरिष्ठ मण्डल अभियंता/समन्वय सीताराम प्रजापति; वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता/परिचालन, प्रदीप शर्मा; वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता/सी &डब्ल्यु शिव सिंह एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मनीष खरे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button